टोक्यो ओलंपिक को लेकर कड़े फैसले की जरूरत नहीं: IOC

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर कड़ा फैसला करने का यह सही समय नहीं है। टोक्यो ओलंपिक वर्ष की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है, जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक स्थगित नहीं किया गया है।

आईओसी ने लुसाने में अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बयान में कहा, ''आईओसी अब भी ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। अभी इन खेलों के आयोजन में चार महीने से अधिक का समय है इसलिए अभी कड़े फैसले लेने का समय नहीं है। इस समय कोई भी अटकलबाजी प्रतिकूल होगी।'' टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने हैं।

बता दें कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कहर के बीच जापान एक तरफ जहां टोक्यो ओलंपिक को निर्धारित समय में कराने का दावा कर रहा है। वहीं उसकी ओलंपिक समिति के उपप्रमुख कोजो ताशिमा इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। 

क्योदो न्यूज एजेंसी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा फरवरी में ब्रिटेन, हॉलैंड, आयरलैंड और अमेरिका के दौरे पर गए थे, जिसके बाद वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 62 साल के ताशिमा 2016 में जापान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चुने गए थे और पिछले वर्ष अप्रैल में एशिया फुटबॉल परिसंघ द्वारा फीफा परिषद में उनका चयन किया गया था।  

उल्लेखनीय है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने हाल ही में कहा था कि ओलंपिक खेलों का निर्धारित समय पर आयोजन किया जाएगा, लेकिन ताशिमा के संक्रमित होने के बाद ओलंपिक के आयोजन को लेकर सवाल उठ सकते हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स