दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक क्रिकेट से तौबा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सीएसए ने अगले 60 दिनों (दो महीने) के लिए सभी फॉर्मैट के क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) महामारी घोषित कर चुका है। दुनिया भर में 170,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 6500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 64 मामले सामने आ चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई थी, जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश में धुल गया था। दूसरा मैच 15 मार्च को खेला जाना था, जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम लखनऊ पहुंच चुकी थी, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार (17 मार्च) को स्वदेश रवाना होगी।

दक्षिण अफ्रीकी वनडे इंटरनेशनल टीम कोलकाता से दुबई और फिर दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। sacricketmag.com के मुताबिक सीएसए ने बयान में कहा, 'राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद सीएसए ने अपनी बैठक में फैसला लिया कि आने वाले 60 दिनों तक देश में किसी भी फॉर्मैट का कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा। इसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट, सेमी-प्रोफेशनल और प्रोविंशियल क्रिकेट शामिल हैं।'

रिलेटेड पोस्ट्स