आईपीएल के सारे शिविर रद्द

नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक स्थगित किये जाने के बाद लीग की आठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिये हैं। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को अपना अभ्यास शिविर रद्द कर दिया जो 21 मार्च से शुरू होना था। 3 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शिविर पहले ही रद्द कर दिये थे।

आरसीबी ने ट्वीट किया,‘सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर 21 मार्च से शुरू होने वाला आरसीबी अभ्यास शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिया गया है। हम सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं।’ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं। तीन बार की चैम्पियन सीएसके ने शनिवार को ही शिविर स्थगित कर दिया था जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से रवाना हो गये। उल्लेखनीय है की आईपीएल में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी इस आईपीएल का बड़ा आकर्षण था। यहां तक कि धोनी को अभ्यास करते देखने के लिये भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में पहुंच रहे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स