कोरोना का कहर : खाली स्टेडियम में हो सकता है आईपीएल!

नयी दिल्ली/धर्मशाला, (एजेंसी)
बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है लेकिन खेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन खाली स्टेडियम में हो सकता है। आईपीएल की संचालन परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में इस लीग को खाली स्टेडियम में कराने पर चर्चा हो सकती है और बीसीसीआई ने तब तक इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया है। इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में होनी है। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले बाकी बचे दो वनडे अब खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे। खेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को स्वास्थ्य मंत्रालय का परामर्श मानने और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने से बचने को कहा है। अगर खेल प्रतियोगिता के आयोजन को टाला नहीं जा सकता तो दर्शकों सहित लोगों को एकत्रित किए बिना ऐसा किया जायेगा है।
महिला टी20 फाइनल के दौरान एक दर्शक संक्रमित
मेलबर्न (एजेंसी) : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां 8 मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्वकप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एमसीजी ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि इस व्यक्ति के अन्य लोगों को संक्रमित करने का खतरा बेहद कम है।
जोर्डन से लौटे मुक्केबाजों को अलग रहने के निर्देश
नयी दिल्ली : एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेकर जोर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही पृथक रहने को कहा जायेगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिल गयी है।
आईपीएल में 15 अप्रैल तक नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा।
आईपीएल स्थगन याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
सुप्रीमकोर्ट ने कोरोना वायरस खतरे के मद्दनेजर आईपीएल-2020 स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिसके लिए अदालत के खुलने का इंतजार नहीं किया जा सकता।
राष्ट्रीय और राज्य स्पर्धाओं पर रोक
नयी दिल्ली : भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने 15 अप्रैल तक सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप पर रोक लगाने का फैसला किया। पीसीआई को राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन मैसूरु में 26 से 28 मार्च जबकि राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन बेंगलुरू में 28 से 30 मार्च तक करना था। पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘सरकार के नए निर्देशों के बाद हमारे पास राज्स संघों को सभी चैंपियनशिप पर रोक लगाने के लिए कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।’ हरियाणा राज्य चैंपियनशिप भी फरीदाबाद में शुकवार से शुरू होनी थी।
ला लीगा 2 हफ्ते तक स्थगित
मैड्रिड (एजेंसी) : रियाल मैड्रिड ने अपनी टीम को पृथक रखने का फैसला किया जबकि ला लीगा ने घोषणा की कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन की 2 शीर्ष डिवीजन लीग को कम से कम 2 हफ्ते तक स्थगित किया जायेगा।
आईलीग पर मीटिंग आज
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के मैच सहित आईलीग टूर्नामेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। एआईएफएफ ने हालांकि अंतिम फैसला करने से पहले शुक्रवार को आईलीग क्लबों के साथ बैठक करेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स