रुतुजा के दम पर भारत ने कोरिया को 2-1 से हराकर फेड कप के प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

नई दिल्ली। रुतुजा भोंसले के दम पर भारत ने कोरिया को 2-1 से हराकर फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। रुतुजा ने अपने से ऊंची रैंकिंग की सु जिओंग जंग को 7-5,6-4 से पराजित कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।
अंकिता रैना को ना-ला हान से 4-6, 0-6 से हार मिली और स्कोर एक-एक से बराबर हो गया। हालांकि इसके बाद अंकिता ने सानिया मिर्जा के साथ मिलकर युगल मुकाबले में ना-रि किम और हान को 6-4,6-4 से हराकर भारत को 2-1 से जीत दिला दी।
सानिया का यह फेड कप का पहला मुकाबला था। इस जीत से भारतीय टीम छह टीमों एशिया/ओसियाना ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारतीय टीम का शुक्रवार को सामना चीनी ताइपे से होगा।  

रिलेटेड पोस्ट्स