भारत पहली बार फाइनल में, आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

भारत ने इंगलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण बृहस्पतिवार को यहां पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन और मेजबान आस्ट्रेलिया से होगा। सुबह से लगातार बारिश के कारण टास नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इससे भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गयी जबकि इंगलैंड के खेमे में निराशा छा गयी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल रविवार 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 5 रन से हराया। बारिश के कारण यह मैच भी देरी से शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 134 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये नाडिने डि क्लर्क ने 19 रन देकर 3 विकेट लिये। आस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद बारिश आ गयी। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98

सिडनी में बृहस्पतिवार को महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराने के बाद जश्न मनाती आस्ट्रेलियाई िखलाड़ी। -एजेंसी

रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन लौरा वोलवार्ट की नाबाद 41 रन की पारी के बावजूद उसकी टीम 5 विकेट पर 92 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट ने 17 रन देकर 2 विकेट लिये। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। इससे पहले 7 अवसरों पर भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया था लेकिन इस बार बेहतरीन प्रदर्शन से वह खिताब का प्रबल दावेदार बन चुका है। भारत ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया पर जीत से शुरुआत की और इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर ग्रुप ए में 8 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।

हरमनप्रीत के माता-पिता भी होंगे फाइनल में दर्शक
भारतीय टीम का अपने पहले टी20 महिला विश्वकप फाइनल में पहुंचना कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिये दोहरी खुशी का मौका बना क्योंकि इस अवसर पर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार उनके माता-पिता भी दर्शक के रूप में मौजूद रहे। हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह पहली बार होता जब वे मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखते। जब मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता मेरा मैच देखते थे। मेरी मां ने कभी भी मुझे क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा।’ उन्होंने कहा, ‘वे आज का मैच देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें मैच देखने को नहीं मिला।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह मेरे लिये काफी मायने रखता है क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वे मुझे खेलते हुए देखें और आज मुझे यह मौका मिला था। वे हम सभी को खेलते हुए देखना चाहते थे और मुझे उम्मीद है कि हमें सभी के माता पिता का समर्थन मिलेगा और हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे। ” उनके माता पिता आस्ट्रेलिया में रहेंगे और हरमनप्रीत के 31वें जन्मदिन पर एमसीजी में होने वाले फाइनल को देखेंगे।’

हीथर नाइट ने की नियमों में बदलाव की अपील
इंगलैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से धुल जाने के कारण अपनी टीम के आईसीसी महिला टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद नियमों में बदलाव करने के लिये कहा। आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर सेमीफाइनल बारिश से रद्द हो जाता है तो प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम स्वत: ही फाइनल में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि अब नियमों में बदलाव होगा और किसी अन्य टीम को केवल बारिश के कारण विश्वकप से बाहर नहीं होना पड़ेगा। उम्मीद है नियम बदलेंगे।हम ग्रुप चरण में पहला मैच गंवाने का दुख मना सकते हैं और इसे भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन हमारे लिये इसे पचा पाना मुश्किल होगा।’

हमें आप पर गर्व : विराट
नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर सभी को गर्व है। पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को फाइनल के लिये शुभकामना दी। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के अजेय अभियान की प्रशंसा की। लक्ष्मण ने लिखा, ‘लड़कियों को महिला दिवस के दिन होने वाले फाइनल के लिये बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

रिलेटेड पोस्ट्स