खेलों में अच्छा करियरः प्रकाशी तोमर

भिवानीः शूटर दादी के नाम से प्रसिद्ध प्रकाशी तोमर का कहना है कि आज जमाना बदल रहा है। इसलिए हमें भी बदलना होगा। लड़कियों को खूब पढ़ाना होगा ताकि वे दो परिवारों का नाम रोशन कर सकें। शूटर दादी प्रकाशी तोमर वीरवार को यहां आदर्श कालेज में आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर पहुंची थीं। बातचीत में प्रकाशी तोमर ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा-शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।

खेलों में भी अच्छा करियर है। उल्लेखनीय होगा कि प्रकाशी तोमर जो कि एक भारतीय बुजुर्ग महिला निशानेबाज हैं, का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ़्फरनगर में 1 जनवरी 1937 में हुआ था। प्रकाशी का विवाह जय सिंह से हुआ था और उनकी बेटी सीमा तोमर एक अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज हैं। प्रकाशी तोमर का कहना है कि उसने निशानेबाजी की शुरुआत करीब डेढ़ दशक पहले की थी जब वह अपनी पोती और बेटी को निशानेबाजी सिखाने के लिए शूटिंग रेंज लेकर जाया करती थीं। पोती को सिखाने के प्रयास में जब एक दिन उन्होंने खुद बंदूक उठा ली। कोच राजपाल ने इन्हें प्रोत्साहन दिया और उनकी जेठानी चंद्रो तोमर ने भी उनके साथ निशानेबाजी सीखनी शुरू की।

रिलेटेड पोस्ट्स