एक ही टीम के दो खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ब्लोमफोंटेन में हुए दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 271 रनों का स्कोर बनाया। विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने कंगारू टीम को 271 रन पर समेटने में मदद की, क्योंकि लुंगी एनगिडी ने अकेले 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर जानेमन मलान ने टीम को संभाला और शतक ठोक दिया। इस मैच में खास बात रही कि दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया। लुंगी एनगिडी और जानेमन मलान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कम मौके ऐसे आए हैं, जब दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है। और संभवत: पहली बार ऐसा हुआ जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों को एकदिवसीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की यह जीत इस सत्र में घरेलू इंटरनेशनल सत्र के सभी फॉर्मेट की पांच सीरीज में उसकी पहली जीत है।

पिछले मैच में अपने पदार्पण मैच में पहली गेंद पर आउट होने वाले 23 वर्षीय मलान को भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में नहीं चुना गया है। कप्तान क्विंटन डिकाक के मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में आउट हो जाने के बाद टेस्ट बल्लेबाज पीटर मलान के छोटे भाई जानेमन मलान ने जॉन जॉन स्मट्स (41) के साथ 91, हेनरिच क्लासेन (51) के साथ 81 और डेविड मिलर (नाबाद 37) के साथ 90 रन की अटूट साझेदारी की।

रिलेटेड पोस्ट्स