कोरोना वायरस ने किया खेलों को भी बीमार

टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन पर मंडराया खतरा 
टोक्यो, एपी। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के खेल जगत को बीमार कर दिया है जिसके कारण कई टूर्नामेंट रद कर दिए गए हैं और कई रद होने की कगार पर है। इस साल 24 जुलाई से होने वाले खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के कारण जापान में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और ओलंपिक क्वालीफायर जैसे टूर्नामेंटों को भी स्थगित करना पड़ा है।
जापान के ओलंपिक मंत्री सीको हाशिमोतो ने मंगलवार को अपनी संसद के उच्च सदन में ओलंपिक के लिए हुए करार की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह खेल महाकुंभ वर्ष 2020 के दौरान ही आयोजित किया जा सकता है। सीको ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ओलंपिक अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई को शुरू नहीं हो पाता है तो इन्हें इस साल के अंत में भी आयोजित किया जा सकता है।
हाशिमोतो ने कहा कि अगर खेलों का आयोजन वर्ष 2020 के दौरान नहीं हो पाता है तभी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) इन खेलों को स्थगित कर सकती है। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि खेल तभी स्थगित किए जा सकते हैं जब इनका आयोजन कैलेंडर वर्ष के दौरान न हो पाए। आइओसी अधिकारी और टोक्यो ओलंपिक के आयोजक लगातार कहते रहे हैं कि ओलंपिक खेल निर्धारित समय पर ही होंगे। कुछ अन्य का मानना है कि तेजी से फैल रहे वायरस के कारण खेलों को रद या स्थगित किया जा सकता है या फिर इन्हें किसी अन्य शहर में आयोजित किया जा सकता है।
वहीं, आइओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि हम सफलतापूर्वक इन खेलों की तैयारी कर रहे हैं। हमें आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे और यह जून में होगा। लुसाने में 15-17 जून तक गेम्स को लेकर पहली कार्यकारी बोर्ड की बैठक होगी।
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि इस वायरस के कारण इस महीने होने वाले व्हीलचेयर रग्बी टूर्नामेंट को रद कर दिया गया। यह टूर्नामेंट 12 से 15 मार्च तक होना था और कोरोना को लेकर जापान में यह रद्द होने वाला यह शुरुआती कोई टूर्नामेंट है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि इस वायरस के कारण इस महीने होने वाले व्हीलचेयर रग्बी टूर्नामेंट को रद कर दिया गया। यह टूर्नामेंट 12 से 15 मार्च तक होना था और कोरोना को लेकर जापान में यह रद होने वाला यह शुरुआती कोई टूर्नामेंट है। महिलाओं के कुमिंग ओपन टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण रद कर दिया गया है। क्ले कोर्ट पर होने वाला यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से तीन मई तक होना था। डब्ल्यूटीए ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कुमिंग टूर्नामेंट में 32 सिंगल्स खिलाड़ी और 16 डबल्स टीमों को खेलना था।

रिलेटेड पोस्ट्स