महिला टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत का सामना इंगलैंड से

सिडनी। भारत महिला टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंगलैंड से भिड़ेगा जो ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे स्थान पर रहा। इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को 1 अंक मिला और टीम ग्रुप बी में 7 अंक के साथ शीर्ष पर रही। पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटा भारत ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीतकर 8 अंक के साथ शीर्ष पर रहा था।

3 जीत और एक हार से 6 अंक जुटाने वाले इंगलैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। इंगलैंड ने 2018 में हुए टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गया था। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे 4 बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

पाक का मैच बारिश की भेंट
सिडनी : थाईलैंड की नथाकन चंतम ने महिला टी20 विश्वकप में पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन पाक के खिलाफ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। थाईलैंड ने चंतम (56) और नताया (44) की पारियों से 3 विकेट पर 150 रन बनाये।

रिलेटेड पोस्ट्स