टिम साउदी रहे मैन ऑफ द सीरीज

क्राइस्टचर्च। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला गया था, जिसे मेजबानी कीवी टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। क्राइस्टचर्च टेस्ट के लिए इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले टिम साउदी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
कीवी गेंदबाजों की रही धूम
यह सीरीज गेंदबाजों के नाम रही। कीवी गेंदबाजों ने पहले टेस्ट से ही इस सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-3 न्यूजीलैंड के ही रहे। साउदी ने 14, ट्रेंट बोल्ट ने 11 और काइल जेमीसन ने 9 विकेट लिए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने 6 विकेट लिए, जिसमें से पांच विकेट तो उन्होंने क्राइस्टचर्च टेस्ट में ही लिए। पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल सके। इशांत इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे।
टॉम लाथम ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सबसे ज्यादा रन की बात करें तो पहले दो नंबर पर कीवी बल्लेबाज हैं। टॉम लाथम ने इस सीरीज में 122 रन बनाए, जबकि दूसरे नंबर पर टॉम ब्लंडल रहे, जिन्होंने 117 रन बनाए। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्होंने कुल 102 रन बनाए। टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा 100 रन के साथ चौथे और पृथ्वी शॉ 98 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे। बल्लेबाजों के यह आंकड़े दर्शाते हैं कि यह सीरीज पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों के नाम रही। क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 124 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स