मजूमदार के शतक से सम्हला बंगाल

कोलकाता, 29 फरवरी (एजेंसी)
अनुष्टप मजूमदार ने फिर से नाबाद शतकीय पारी खेलकर बंगाल को शनिवार को यहां स्टार सुसज्जित कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के शुरूआती दिन 9 विकेट पर 275 रन बनाने में मदद की। शीर्ष क्रम चरमराने के बाद मजूमदार ने अकेले दम पर एक छोर संभाले रखा और अब तक 173 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 120 रन बना चुके हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भी इसी तरह की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 157 रन की पारी खेली थी। बंगाल को बल्लेबाजी का न्यौता मिला जो 13 साल के बाद फाइनल में पहुंचने की कोशिश में जुटी है। पहले दिन घरेलू क्रिकेट में डीआरएस (अंपायर समीक्षा प्रणाली) से पहला विकेट भी गिरा। अभिमन्यु मिथुन (65 रन देकर तीन विकेट) ने पारी की 16वीं गेंद पर अभिषेक रमन (शून्य) का विकेट झटका। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (15) और मनोज तिवारी (08) खराब शाट खेलकर पवेलियन लौट गये।

जैक्सन ने सौराष्ट्र की पारी को संभाला
राजकोट (एजेंसी) : अनुभवी बल्लेबाज शेलडन जैक्सन की 69 रन की नाबाद पारी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बना लिये। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने इस पांच दिवसीय मुकाबले में टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन टीम शुरुआती ओवरों में इसका फायदा नहीं उठा सकी। हार्विक देसाई (35) और किशन परमार (37) ने सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलायी। पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी को अक्षर पटेल ने परमार को बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद देसाई को विकेटकीपर अवि बारोट (27) का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 102 के पार पहुंचाया। इस स्कोर पर अर्जन नागवास्वाला ने देसाई और अक्षर ने बारोट को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया। दो ओवर में दो विकेट गिरने के बाद जैक्सन और विश्वराज जड़ेजा (26) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

रिलेटेड पोस्ट्स