हरमिलन ने तोड़ा 1500 मीटर में पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

खेलपथ प्रतिनिधि

भुवनेश्वर। पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर बैंस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन 1500 मीटर में रिकॉर्ड बनाने में सफल रहीं। उन्होंने 4:14.68 मिनट का समय निकाला। पटियाला की 21 वर्षीया खिलाड़ी हरमिलन ने पीयू चित्रा के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड 4:24.87 मिनट को पीछे छोड़ दिया। हरमिलन की इस शानदार सफलता से उनके माता-पिता बेहद प्रसन्न हैं।

हरमिलन की जहां तक बात है वह बेहद प्रतिभाशाली एथलीट है। हरमिलन ने भुवनेश्वर में अपने निजी श्रेष्ठ प्रदर्शन से आठ सेकेंड बेहतर किया। शुक्रवार को हरमिलन सहित पंजाबी यूनिवर्सिटी ने तीन स्वर्ण पदक जीते और टीम पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (14 स्वर्ण), पंजाब यूनिवर्सिटी (09) और जैन यूनिवर्सिटी (08) पहले तीन स्थानों पर हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए अन्य स्वर्ण शाटपुटर प्रभकृपाल और भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने हासिल किए।

रिलेटेड पोस्ट्स