चीनी तैराक सुन यांग पर 8 साल के लिए प्रतिबंध

डोपिंग मामले में नमूना नहीं देने का दोषी

लुसाने। चीन के 3 बार के स्वर्ण पदक विजेता सुन यांग को डोपिंग मामले में नमूना नहीं देने का दोषी पाये जाने के बाद खेल पंचाट (सीएएस) ने शुक्रवार को 8 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। स्विट्जरलैंड स्थित खेल पंचाट ने अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (एफआईएनए) की अपील के खिलाफ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के फैसले को बरकरार रखा।

सुन चीन के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से है जिन्हें पहले भी 2014 में डोपिंग मामले में प्रतिबंधित किया गया था। सुन पर आरोप है कि उन्होंने सितंबर 2018 में अपने खून और मूत्र के नमूने का देने से उस समय मना कर दिया था जब जांचकर्ता उनके घर पहुंचे थे। वह इस फैसले के खिलाफ स्विस फेडरल कोर्ट में अपील कर सकते हैं। एफआईएनए इस मामले में हालांकि सुन के साथ था जिसका मानना था कि सुन के घर पहुंचे जांचकर्ता अपनी पूरी पहचान बताने में विफल रहे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स