खेलों से बढ़ता है आत्मविश्वासः जगदीश कालीरमन

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. डेंटल कालेज में स्पर्धा-2020 का समापन

मथुरा। गुरुवार की शाम के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल के विजेता-उपविजेता खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के नाम रही। देश के जाने-माने पहलवान रहे क्षेत्राधिकारी पुलिस कोसीकलां जगदीश कालीरमन ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान करते हुए उनसे खेलों को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। 11 दिन तक चली खेल प्रतियोगिताओं में बी.डी.एस. फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं की टीम को ओवर आल चैम्पियन ट्राफी प्रदान की गई। छात्र पेक्यूम और छात्रा विनम को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पारितोषिक वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि श्री कालीरमन का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री कालीरमन ने कहा कि आज के समय में खेल समय की बर्बादी नहीं बल्कि स्वर्णिम करियर का सूचक हैं। छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेलों को भी समय दें क्योंकि खेल आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि के.डी. डेंटल कालेज छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि यहां अध्ययन करने वाला हर विद्यार्थी कुछ अच्छी यादें लेकर जाए और जीवन में हर चुनौती का दिलेरी से सामना करे।    

के.डी. डेंटल कालेज की 11 दिवसीय स्पर्धा-2020 में आठ टीमों के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना शानदार कौशल दिखाया। फुटबाल में बी.डी.एस. फाइनल वर्ष के छात्रों ने खिताबी मुकाबले में पी.जी. टीम को शिकस्त दी तो क्रिकेट में स्टाफ टीम विजेता बनी। कबड्डी में बी.डी.एस. द्वतीय वर्ष के छात्रों ने विजय पताका फहराई। बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला बी.डी.एस. फाइनल वर्ष और बी.डी.एस. द्वतीय वर्ष के बीच हुआ जिसमें बी.डी.एस. फाइनल वर्ष की टीम विजेता बनी। टैग आफ वार के फाइनल में बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष ने बी.डी.एस. फाइनल वर्ष की टीम को शिकस्त दी। शतरंज में भी बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष का जलवा रहा। लड़कियों की बास्केटबाल और थ्रोबाल प्रतियोगिता पी.जी. टीम ने जीती तो वालीबाल में बी.डी.एस. फाइनल वर्ष की छात्राओं ने बाजी मारी। लड़कियों की टैग आफ वार और कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में बी.डी.एस. फाइनल वर्ष की छात्राओं ने जीत का परचम फहराया। शतरंज में बी.डी.एस. प्रथम वर्ष की छात्राएं विजेता बनीं।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में विजेता होने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण उसमें सहभागिता करना है। 11 दिन तक चली खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निदेशक स्पोर्ट्स सोनू शर्मा, डॉ. अजय नागपाल, मोहनचंद पांडेय, स्पोर्ट्स आफीसर अभिषेक अरोरा, रजित चौधरी, लक्ष्मीकांत, शुभम शर्मा, अभिषेक चारंग आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पारितोषिक वितरण समारोह में डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. शिशिर मोहन, डॉ. अतुल, डॉ. अमित नागर, डॉ. अनूप कांशे, डॉ. मधुसूदन, डॉ. रश्मी, डॉ. जीतेन्द्र, डॉ. रोहित पाल, डॉ. कुशदीप, डॉ. नवप्रीत,  प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया आदि उपस्थित थे।

रिलेटेड पोस्ट्स