न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में अश्विन-जडेजा में किसे मिलेगा मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज शनिवार से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। यहां चलने वाली हवाएं और हरी पिचें हर बार बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेती हैं। न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना कभी भी आसान नहीं होता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली इस मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों सहित पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं या फिर एक स्पिनर सहित चार गेंदबाजों के साथ उतरते हैं, ताकि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह मिल सके।

यदि पांच गेंदबाजों की स्थिति रहती है तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल जाएगा लेकिन चार गेंदबाजों की सूरत में अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रुप में हनुमा विहारी को मौका मिल सकता है जिन्होंने अभ्यास मैच में शानदार शतक बनाया था। ऑलराउंडर का स्थान लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के पास रहेगा।

आइए एक नजर डालते हैं आर अश्विन-रवींद्र जडेजा के टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर-

रवींद्र जडेजा ने अब तक कुल 48 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 35.46 की औसत से 1844 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। गेंदबाजी की बात की जाए तो 211 विकेट लिए हैं। इसमें उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 48 रन देकर सात विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 24.64 है। घर से बाहर यानी विदेशों में उनके प्रदर्शन पर गौर फरमाया जाए तो उन्होंने 13 मैचों में हिस्सा लिया है। इसमें उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए। गेंदबाजी में इनका प्रदर्शन मिला जुला रहा और 41 विकेट लिए।

दूसरी तरफ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो अश्विन ने अब तक 70 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत रवींद्र जडेजा से कम है। इनके बल्ले से अब तक चार शतक निकले हैं जो कि जडेजा के मुकाबले तीन ज्यादा है। इसमें दो शतक भारत के बाहर लगाए हैं। अश्विन के घर के बाहर खेले गए टेस्ट मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 20 मैचों में 881 रन बनाने के अलावा 65 विकेट लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स