नाडा की ओर से की गई सैंपलिंग में 11 खिलाड़ी डोप में फंसे, चार नाबालिग भी शामिल

नई दिल्ली। नाडा की ओर से स्कूल गेम्स और नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स में किए गए डोप टेस्ट में चार नाबालिग खिलाड़ी नारएंड्रोस्टेरॉन और स्टेनोजोलॉल जैसे स्टेरायड के लिए डोप में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो एथलेटिक्स एक-एक बॉक्सिंग और वॉलीबाल का खिलाड़ी शामिल हैं। इन चार नाबालिगों समेत कुल 11 खिलाड़ी डोप में पकडे़ गए हैं।

नाडा की ओर से की गई सैंपलिंग में दो पहलवान, दो एथलीट, एक-एक वेटलिफ्टर और एक जुडोका भी शामिल है। नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में खेलने वाली एथलीट राखी सिंह (800 मीटर) स्टेनोजोलॉल के लिए, इंटर सर्विसेज में खेलने वाले हेमर थ्रोअर आशीष जाखड़ मेटेंडिनॉन के लिए, जूनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में खेलने वाले निहाल राज स्टेनोजोलाल के लिए, नेशनल चैंपियनशिप में खेलने वाली बॉक्सर दिव्या पवार हिगेनामाइन के लिए, जुडोका विशाल रूहिल के अलावा पहलवान रुबेलजीत सिंह और केदारनाथ पाटिल भी डोप में फंसे हैं
रिलेटेड पोस्ट्स