सौराष्ट्र और कर्नाटक पर होगी निगाह

मुंबई, 19 फरवरी (एजेंसी)
रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल गुरुवार से 4 अलग-अलग स्थानों पर शुरू हो जाएंगे जिसमें सौराष्ट्र और कर्नाटक जैसी मजबूत टीमों पर निगाह टिकी रहेगी जो उलटफेर करने में सक्षम टीमों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलायी बरतने से बचने की कोशिश करेंगी। जिन 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है उनमें अगर कागजों पर देखा जाए तो सौराष्ट्र और आंध्र के बीच ओंगोल में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इन दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछले साल का उप विजेता सौराष्ट्र का पलड़ा हालांकि भारी लगता है। उसने लीग चरण में 8 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तथा 3 जीत, 4 ड्रा से अंतिम 8 में जगह बनायी। इस बीच उसे उत्तर प्रदेश के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा। अनुभवी जयदेव उनादकट से टीम को फिर से काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने इस सत्र में अब तक 11.90 की औसत से 51 विकेट लिये हैं। बल्लेबाजी में पुजारा की अनुपस्थिति में शेल्डन जैकसन ने जिम्मेदारी बखूबी निभायी है। उन्होंने अब तक 55 की औसत से 605 रन बनाये हैं। आंध्र लीग चरण के आखिर में दो मैचों में हार के बावजूद नाकआउट में पहुंचा है लेकिन सत्र के पहले चरण में उसकी टीम ने शानदार फार्म दिखायी थी और एक समय वह तालिका में शीर्ष पर थी।

रिलेटेड पोस्ट्स