एशियाई कुश्ती में आशु, आदित्य, हरदीप को कांस्य

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (एजेंसी)
भारत के आशु, आदित्य कुंडु और हरदीप ने बुधवार को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में दूसरे दिन ग्रीको-रोमन स्पर्धा में अपने वजन वर्गों में कांस्य पदक हासिल किये। आशु ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में 67 किलो वर्ग में सीरिया के अब्दुलकरीम मोहम्मद अल-हसन को 8-1 से हराया जबकि कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को 72 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में डेढ़ मिनट में 8-0 से पस्त कर दिया।

हरदीप ने 97 किलो में किर्गिस्तान के बेकसुल्तान माखमुदोव को 3-1 से हराकर भारत के लिये तीसरा कांस्य पदक सुनिश्चित किया। भारत ने चैम्पियनशिप में इस तरह 5 पदक जीत लिये हैं। इससे पहले सुनील कुमार ने 87 किलो वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। ज्ञानेंद्र हालांकि बुधवार को 60 किग्रा ग्रीको रोमन कांस्य पदक मुकाबले में 0-6 से हार गये।

रिलेटेड पोस्ट्स