बिना सरकारी मदद के भावना ने बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

खेलपथ प्रतिनिधि
रांची।
राजस्थान के एक गरीब किसान की 23 साल की बेटी भावना जाट ने अपने प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया है। राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में 17 एथलीटों के बीच नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। भावना ने  एक घंटे 29.54 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि ओलंपिक क्वालिफाइंग मार्क एक घंटा 31 मिनट का है।  
बिना सरकारी मदद के किया अभ्यास
रेलवे में टिकट निरीक्षक (टीटीई) इस एथलीट केअपने निजी श्रेष्ठ प्रदर्शन (1:38.30) से आठ मिनट बेहतर है जो उन्होंने पिछले साल नेशनल ओपन चैंपियनशिप में किया था। जयपुर में अपने कोच गुरुमख सिहाग के साथ कोचिंग करने वाली भावना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी सीनियर या जूनियर स्पर्धा में भाग नहीं लिया है। वह अभी तक एथलेटिक्स फेडरेशन के किसी शिविर में भी शामिल नहीं की गई है। उन्होंने चार साल पहले हैदराबाद में हुई अंतर राज्य चैंपियनशिप में शुरुआत करते हुए 1: 52.38 सेकंड का समय निकाला था। 
अब तक इन एथलीटों को ओलंपिक टिकट 
केटी इरफान  : 20 किमी पैदल चाल
अविनाथ साबले (3000 मीटर स्टेपलचेज)
नीरज चोपड़ा : भाला फेंक एथलीट 
4×400 मिश्रित रिले टीम  
प्रियंका और संदीप ओलंपिक टिकट से चूके
महिलाओं में जहां प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गईं। उन्होंने एक घंटे 31 मिनट के ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क से 36 सेकंड का ज्यादा समय लिया। वहीं पुरुष वर्ग में संदीप कुमार ने एक घंटे, 21 मिनट और 34 सेकेंड में रेस जीती। हालांकि वह 24 सेकेंड से ओलंपिक टिकट पाने से चूक गए। ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क एक घंटे 20 मिनट है।
संदीप के पास अभी अगले महीने जापान में होने वाली एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका होगा। केटी इरफान ने पिछले साल ही 20 किलोमीटर पैदल चाल के लिए टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स