पाक दौरे पर गयी कबड्डी टीम की जांच करेगा खेल मंत्रालय

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)
खेल मंत्रालय पाकिस्तान में एक सर्कल शैली के कबड्डी विश्व कप में ‘अनधिकृत’ तौर पर भारतीय टीम की भागीदारी की जांच पर विचार कर रहा है। खेल मंत्रालय के मुताबिक लगभग 45 खिलाड़ी और 12 अधिकारी बिना किसी आधिकारिक अनुमति या मंजूरी के पड़ोसी देश गये हैं। खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘मंत्री (किरेन रीजीजू) इस मामले की जांच शुरू करवाने वाले हैं।’

ओलंपिक संघ ने कहा कि उसने किसी भी कबड्डी टीम के पाक दौरे को मंजूरी नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा, ‘यह फर्जी टूर्नामेंट है, इसमें फर्जी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।’ इस मामले में पंजाब कबड्डी संघ की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। क्योंकि टूर्नामेंट में भाग लेने गये लगभग सभी खिलाड़ी राज्य संघ से पंजीकृत है।

रिलेटेड पोस्ट्स