जो धोनी नहीं कर सके, वो राहुल ने कुछ पारियों में कर दिखाया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल में 112 रनों की पारी खेली। एशिया से बाहर भारत की ओर से वनडे सेंचुरी लगाने वाले राहुल महज दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। महेंद्र सिहं धोनी की बात करें तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में कुल 10 सेंचुरी लगाई हैं, लेकिन ये सभी सेंचुरी एशिया में लगाई गई हैं। राहुल द्रविड़ के बाद केएल राहुल ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। राहुल द्रविड़ ने 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में 145 रनों की पारी खेली थी।

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 350 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 297 पारियों में 10,773 रन बनाए और 10 सेंचुरी लगाईं, लेकिन इनमें से एक भी एशिया के बाहर नहीं थी। धोनी ने विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई में दो, कराची, नागपुर में दो, ढाका, मोहाली और कटक में शतकीय पारियां खेली हैं। राहुल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठाई थी। राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर छठा मैच खेलते हुए वो कर दिखाया जो महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी नहीं कर सके।

रिलेटेड पोस्ट्स