लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी बेंगलुरु रैप्टर्स

विश्व नंबर दो ताई जू यिंग की अगुवाई में खेल रही बेंगलुरु रैप्टर्स ने रविवार को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को हराते हुए लगातार दूसरी बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब अपने नाम किया। बेंगलुरु रैप्टर्स लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है। लीग के पांचवें सीजन के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रैप्टर्स ने 4-2 से जीत दर्ज की।
बी साई प्रणीत और ताइ जू यिंग के सिर बंधा जीत का सेहरा
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत और विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ताइ जू ने मिक्स्ड डबल्स में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की चांग पेंग सून और इओम हे वोन को 4-2 से हराया। बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल केमैच में हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियू से पहला सेट गंवाने के बाद 14-15, 15-9, 15-3 से जीत दर्ज की।
ली योंग डाय और बोडिन इसारा की पुरुष युगल जोड़ी ने नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के ट्रंप मुकाबले में रियांग अगनुंग सपुतारो और एड्रियन जार्ज की जोड़ी को 15-11, 13-15, 15-14 से हराया। मैच का तीसरा मुकाबला महिला एकल का था जहां बेंगलुरु रैप्टर्स की ताइ जू यिंग नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की मिशेल ली पर भारी पड़ी। ताइ जू यिंग ने इसे 15-9, 15-12 से अपने नाम कर स्कोर को 2-2 कर दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स