सचिन को मार्नस लाबुशाने में दिखती है अपनी झलक

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि शानदार फुटवर्क ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को विशेष बल्लेबाज बनाता है जिसे देखकर उन्हें अपने खेल की याद आती है। मेलबर्न में बुशफायर चैरिटी मैच के लिए बतौर कोच यहां पहुंचे तेंदुलकर से यह पूछा गया था कि किस खिलाड़ी का खेलने का तरीका उनके सबसे करीब है। 
तेंदुलकर ने कहा कि शानदार फुटवर्क यह बताता है कि लाबुशाने मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं। सचिन ने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को देख रहा था। जब स्टीव स्मिथ चोटिल हुए तो मैंने दूसरी पारी में लाबुशाने की बल्लेबाजी देखी। लाबुशाने को जोफरा आर्चर की गेंद पर चोट लगी लेकिन इसके बाद 15 मिनट तक उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की। मैंने कहा, ‘यह खिलाड़ी खास है।’  
लाबुशाने को एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद कनकशन विकल्प (चोटिल खिलाड़ी की जगह) के तौर पर मौका मिला था। उन्होंने हालांकि दमदार खेल से टीम में अपनी जगह पक्की की ली। एशेज में उन्होंने 50.42 की औसत से 353 रन बनाए। कोहली और स्मिथ की तुलना में यकीन नहीं 
तेंदुलकर ने इस मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बीच तुलना करने से इनकार कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं तुलना में विश्वास नहीं रखता हूं। लोगों ने मेरी तुलना भी कई खिलाड़ियों से की लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मुझे अकेला छोड़ दें।’ उन्होंने कहा, ‘तुलना पर ना जाए, हमें उन दोनों बल्लेबाजों के खेल का लुत्फ उठाना चाहिए। वे क्रिकेट की दुनिया का मनोरंजन कर रहे हैं और उन्हें देखना शानदार है।’ 

रिलेटेड पोस्ट्स