रणजी ट्राफी : हरियाणा ने असम को 7 विकेट से रौंदा

रोहतक, 5 फरवरी (एजेंसी)
कप्तान हर्षल पटेल के दोनों पारियों में 4-4 विकेट से हरियाणा ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन असम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से हरियाणा के 30 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप में अब चौथे स्थान पर काबिज है। असम ने पहली पारी में 101 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 56.5 ओवर में 197 रन बनाये जिससे मेजबानों को जीत के लिये 97 रन का लक्ष्य मिला। हरियाणा ने यह लक्ष्य महज 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया जिसमें अंकित कुमार ने 30 रन बनाये। शिवम चौहान ने नाबाद 26 और चैतन्य बिश्नोई ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। हरियाणा की टीम अपने कल के 198 रन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सकी क्योंकि चोटिल टिनू कुंडू बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। असम की दूसरी पारी में शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके लिये साहिल जैन 63 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 101 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 63 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान गोकुल शर्मा ने 44 रन, रियान पराग ने 36 रन और आर अहमद ने 23 रन का योगदान दिया।

हिमाचल के खिलाफ घोष का शतक
नयी दिल्ली : यहां रेलवे ने अनुभवी अरिंदम घोष (111) के शतक से हिमाचल के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की। हिमाचल के 283 रन के जवाब में रेलवे की टीम 5 विकेट पर 291 रन बनाकर 8 रन की बढ़त ले चुकी है।

पंजाब ने आंध्रप्रदेश को हराया
पटियाला : पटियाला में खेले गये एक अन्य मैच में पंजाब ने आंध्र को 4 विकेट से हराकर 6 अंक अपने नाम किये। आंध्र ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 93 और 134 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिये 124 रन का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में 108 रन बनाने वाली पंजाब की टीम ने अनमोल मल्होत्रा के नाबाद 51 रन की मदद से यह लक्ष्य 6 विकेट पर 129 रन बनाकर हासिल किया। अभिषेक गुप्ता ने 37 रन का योगदान दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स