नवदीप सैनी और शुभमन गिल टेस्ट टीम में

मुम्बई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल और नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि ईशांत शर्मा की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। रोहित शर्मा चोट के चलते वनडे इंटरनेशनल के बाद टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ की भी वापसी हुई है। पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाना है।
इसके अलावा टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में जगह मिली है। रोहित शर्मा टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। 
दो मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा (फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर खेलेंगे।)
टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारत ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज 5-0 से क्लीनस्वीप की और 5 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 14 से 16 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड XI और भारत के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स