5-0 से न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ

माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), 2 फरवरी (भाषा)
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर जबर्दस्त वापसी का बेजोड़ नमूना पेश करके जीत की तरफ बढ़ रहे न्यूजीलैंड को रविवार को यहां 5वें और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 7 रन से फिर हार का स्वाद चखाया। पिछले दोनों मैच सुपर ओवर में जीतने वाले भारत ने इस तरह से 5 मैचों की सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने तीसरी बार तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज़ में क्लीनस्वीप किया है।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी वापसी दिलाकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारत को 3 विकेट पर 163 रन ही बनाने दिये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड रोस टेलर (47 गेंदों पर 53, 5X4, 3X6) और टिम सीफर्ट (30 गेंदों पर 50, 5X4, 2X6) के अर्धशतकों की मदद से 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन यहीं से मैच ने पासा पलटा और उसकी टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना पायी। इससे पहले विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के कारण भारत की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (33 गेंदों पर 45, 4X4, 2X6) के साथ दूसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर के 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन का योगदान दिया। रोहित बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये और क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे लेकिन उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे राहुल ने अपनी नेतृत्वक्षमता का अच्छा परिचय दिया। बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने भारत को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभायी। भारतीय गेंदबाजों ने यह वापसी तब की जबकि शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बने थे। इस तरह से भारत किसी एक ओवर में 30 से अधिक रन देने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गया। बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही मार्टिन गुप्टिल (2) को पगबाधा आउट किया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने अगले ओवर में कोलिन मुनरो (6 गेंद पर 15) को बोल्ड करके उनके तेवरों पर विराम लगाया। टॉम ब्रूस के रन आउट होने से स्कोर 3 विकेट पर 17 रन हो गया। लेकिन टेलर और सीफर्ट ने सहजता से बल्लेबाजी की। राहुल ने दसवां ओवर दुबे को सौंपा। टेलर और सीफर्ट ने इस ओवर में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 34 रन बटोरे। इस तरह से यह टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया। न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 116 रन था और वह सुगमता से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था लेकिन तभी सीफर्ट अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद नवदीप सैनी की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाये। बुमराह ने नये बल्लेबाज डेरिल मिशेल को बोल्ड कर दिया। मिशेल सैंटनर और स्कॉट कुगलीन ने दबाव में ठाकुर की गेंदों पर हवा में कैच लहराये। टेलर ने सैनी की बाहर जाती गेंद को छेड़कर विकेटकीपर राहुल को कैच दे दिया। ईश सोढ़ी ने 2 छक्के लगाये लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। इससे पहले स्कॉट कुगलीन (25 रन देकर दो) और हामिश बेनेट (21 रन देकर एक) की अगुवाई में कीवी गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। राहुल के आउट होने से भारतीय लय गड़बड़ाई जबकि इसके बाद रोहित पिंडली की चोट के कारण पवेलियन लौट गये।

न्यूज़ीलैंड के माउंट मोनगानुई में रविवार को आखिरी टी-20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पुल शाॅट जमाते हुए। -एजेंसी

राहुल बने मैन आफ द सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के 5-0 के क्लीनस्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि वह अभी टी20 विश्वकप के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन अपनी शानदार फार्म में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बरकार रखना चाहते हैं। कर्नाटक के इस 27 साल के बल्लेबाज को 5 मैचों की सीरीज़ में 56 के औसत से 224 रन बनाने के लिए मैन आफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल टी20 विश्व कप के बारे में अधिक नहीं सोच रहा लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस तरह से बल्लेबाजी जारी रखूंगा।’ टी20 विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। भारत अब पांच फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज़ खेलेगा। ‘ मैन आफ द मैच चुने गये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्हें हमेशा विश्वास रहता है कि एक-दो अच्छे ओवर से मैच का रूख बदल जाएगा।
रोहित की पिंडली में चोट
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगी जिसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल ने टीम की कमान संभाली। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राहुल ने कहा, ‘रोहित ठीक है, चोट दुर्भाग्यपूर्ण थी, उम्मीद करते हैं कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा।’
भारत की तरफ से सबसे महंगा ओवर किया दुबे ने
आलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रविवार को यहां एक ओवर में 34 रन लुटाये जो नया भारतीय रिकार्ड है। दुबे पारी का 10वां ओवर करने के लिये आये जिसमें रोस टेलर और टिम सीफर्ट ने 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 34 रन बटोरे। यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा सबसे महंगा ओवर है। रिकार्ड स्टुअर्ट ब्राड के नाम पर जिनके एक ओवर में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में 6 छक्के लगाये थे। भारत की तरफ से सबसे महंगा ओवर करने का रिकार्ड दुबे के नाम पर दर्ज हो गया है। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में लौडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 32 रन दिये थे। भारतीय टीम किसी एक ओवर में 30 से अधिक रन लुटाने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गयी है। यही नहीं वह पांचों मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम भी बन गयी है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ जीती जो कि रिकार्ड है।
स्कोरबोर्ड
भारत : केएल राहुल का सैंटनर बो बैनेट 45, संजू सैमसन का सैंटनर बो कुगलीन 2, रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट 60, श्रेयस अय्यर नाबाद 33, शिवम दुबे का ब्रूस बो कुगलीन 5, मनीष पांडे नाबाद 11, अतिरिक्त(लेग बाई 1, वाइड 6) कुल (20 ओवर में, 3 विकेट पर) 163, विकेट पतन : 1-8, 2-96, 3-148, गेंदबाजी : साउदी 4-0-52-0, कुगलीन 4-0-25-2, बैनेट 4-0-21-1, सोढी 4-0-28-0, सैंटनर 4-0-36-0.
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल पगबाधा बो बुमराह 2, कोलिन मुनरो बो सुंदर 15, टिम सीफर्ट का सैमसन बो सैनी 50, टिम ब्रूस रन आउट 0, रोस टेलर का राहुल बो सैनी 53, डेरिल मिशेल बो बुमराह 2, मिशेल सैंटनर का पांडे बो ठाकुर 6, स्कॉट कुगलीन का सुंदर बो ठाकुर 0, टिम साउदी बो बुमराह 6, ईश सोढी नाबाद 16, हामिश बैनेट नाबाद 1 अतिरिक्त(लेग बाई 1, नोबाल 1, वाइड 3) 5, कुल (20 ओवर में 9 विकेट पर) 156, विकेट पतन : 1-7, 2-17, 3-17, 4-116, 5-119, 6-131, 7-132, 8-133, 9-141, गेंदबाजी : सुंदर 3-0-20-1, बुमराह 4-1-12-3, सैनी 4-0-23-2, ठाकुर 4-0-38-2, चहल 4-0-28-0, दुबे 1-0-34-0.

रिलेटेड पोस्ट्स