थिएम को हराकर जोकोविच बने आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

मेलबर्न। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी बादशाहत कायम की। साल 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में रविवार जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है और अब उनके खाते में कुल 17 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं।

पहला सेट जीतने के बाद जोकोविच दूसरा और तीसरा सेट गंवा बैठे, लेकिन चौथे सेट से उन्होंने गजब की वापसी की और आखिरी के दोनों सेट जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। जोकोविच ने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया था।
सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पांच खिलाड़ी
रोजर फेडरर 20
राफेल नडाल 19
नोवाक जोकोविच 17
पीट सम्प्रास 14
रॉय इमर्सन 12

रिलेटेड पोस्ट्स