रोहित शर्मा ने पूरे किए 14000 रन

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 14000 हजार रन पूरे कर लिए। रोहित ऐसा करने वाले दुनिया के 43वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 32 टेस्ट मैचों में 2141 रन, 224 वनडे मैच में 9115 रन और 107 टी-20 में 2713 रन बनाए हैं। 

रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं। 

भारत ने रविवार (2 फरवरी) को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल मैदान पर जारी पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा।टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं।

मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे। इस पारी के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया। वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 24 बार अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है। न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुगेलेजिन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में भारत 4-0 से आगे चल रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स