थीम ने किया बड़ा उलटफेर, हारकर बाहर हुए नडाल

ऑस्ट्रिया के डोमिनीक थीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को चार सेट तक चले मुकाबले में हराकर जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पांचवीं सीड थीम ने बुधवार को मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल मैच में टॉप सीड नडाल को 7-6 (3), 7-6 (4), 4-6, 7-6 (6) से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। थीम की 19 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल के खिलाफ पिछले छह मुकाबलों में यह पहली जीत है।

सेमीफाइनल में अब थीम का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। थीम ने इस जीत के बाद कहा, 'सभी मैच बहुत ही अच्छे बीते क्योंकि हम दोनों बेहतरीन फॉर्म में थे। जब दो अच्छे खिलाड़ी भिड़ते हैं तो कुछ भी हो सकता है। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था। यह जरूरी था क्योंकि वे (नडाल) महान खिलाड़ी हैं और उन्हें हराने के लिए आपको किस्मत के सहारे की जरूरत पड़ती है।'

इससे पहले, दिन के पहले क्वॉर्टर फाइनल में ज्वेरेव ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ज्वेरेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सातवीं सीड ज्वेरेव ने क्वॉर्टर फाइनल में चार सेटों तक चले मुकाबले में पूर्व चैंपियन वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। जर्मन खिलाड़ी ने दो घंटे 19 मिनट में यह मुकाबला खत्म किया।

ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा, 'एक अलग अहसास है। मैंने अन्य टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीता है, लेकिन मैं कभी किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा था। आप इसकी कल्पना नहीं कर सकते कि मेरे लिए इसके क्या मायने हैं। अब अगर मैं फाइनल में पहुंचता हूं तो वह मेरे जीवन का सबसे खास दिन होगा।'

रिलेटेड पोस्ट्स