श्रेयस अय्यर के छक्के के साथ जीता भारत, सीरीज में 1-0 से आगे

आकलैण्ड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ टीम इंडिया की जीत दिलाई। अय्यर 29 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की ओर से इश सोढ़ी ने दो जबकि मिशेल सैंटनर ने एक विकेट लिया।
श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अय्यर ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई। अय्यर ने कहा, 'हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे, तो हमें साझेदारी निभाने की जरूरत थी, हमें हमेशा से पता था कि ग्राउंड छोटा है और हम आसानी से रन बना सकते हैं। बाकी मैचों में भी हमें फैन्स से ऐसे ही सपोर्ट की उम्मीद है।'
टी20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्व लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह टीम इंडिया के लिए तीसरा सबसे बड़ा टारगेट था। भारत इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रन के लक्ष्य का पीछा कर मैच जीत चुका है।
यह चौथा मौका है जब टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया है। भारत इस मामले में दुनिया की टॉप टीम है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार यह कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड बांग्लादेश और कतार ने एक-एक बार ऐसा किया है। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ टीम इंडिया को दिलाई जीत। 19 ओवर में टीम इंडिया ने चार विकेट पर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर 29 गेंद पर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मनीष पांडे 12 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स