उदयपुर की भक्ति 'वूमन ऑफ ईयर अवॉर्ड' के लिए चुनी गईं

खेलपथ प्रतिनिधि

जयपुर। भारत की जलपरी उदयपुर की 30 साल की तैराक भक्ति शर्मा का अमेरिका की वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विम एसोसिएशन द्वारा वूमन ऑफ ईयर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। तेंजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचेर अवॉर्ड से सम्मानित भक्ति शर्मा ने 2015 में अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान के बीच 1.4 मील दूरी 52 मिनट में तय कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया था। 

भक्ति ने विश्व के सभी 5 महासागरों में तैरने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उल्लेखनीय है कि भक्ति ने ढ़ाई साल की उम्र से तैराकी शुरू की थी। उन्हें तालाब, नदी, समुद्र और महासागरों में तैरने की महारत हासिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विशिष्ट व्यक्तियों ने समय-समय पर भक्ति शर्मा के तैराकी में उपलब्धियों को सराहा है।

बता दें कि भक्ति पांच महासागर (इंडियन, आर्कटिक, पेसिफिक, अटलांटिक और अंटार्कटिका) में तैराकी करने वाली तैराक भी हैं। राजस्थान के उदयपुर की इस तैराक ने अपनी मां लीना शर्मा से दो साल की उम्र में ही तैराकी सीखनी शुरू कर दी थी। 

विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्ति के बड़े प्रशंसक हैं और ट्विटर पर उन्हें फॉलो करते हैं। जून महीने में जाने-माने संगीतकार एआर रहमान ने भक्ति की इच्छा को पूरी करने के लिए उनके सपोर्ट में एक ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था, "चलें मिलकर टैलेंटेड भक्ति शर्मा को सपोर्ट करें, जो 2020 ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।"

रिलेटेड पोस्ट्स