रणजी में विदर्भ ने दिल्ली को दिया 347 रन का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)
अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। सतीश ने नाबाद 100 रन बनाये तथा विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 148 रन की अटूट साझेदारी की जिससे विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 330 रन बनाकर समाप्त घोषित की। दिल्ली ने बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं।
पंजाब ने 87 रन पर खोए 7 विकेट
वलसाड में पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 87 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 133 रन पीछे है। इससे पहले गुजरात ने सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 23 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 167 रन पर सिमट गयी। क्षितिज पटेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिये।
हिमाचल के विरुद्ध सोलंकी का अर्धशतक
बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी के नाबाद 85 रन के दम पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 150 रन बना लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 496 रन बनाये है। बड़ौदा की टीम अब भी 346 रन से पीछे है और स्टंप्स के समय सोलंकी के साथ यूसुफ पठान 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स