भारत ने जापान को 41 रन पर समेटा, 29 गेंद में हासिल किया लक्ष्य

ब्लोमफोंटेन, 21 जनवरी (भाषा)
मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को यहां पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रहे जापान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और जापान को 22.5 ओवर में 41 रन पर आउट कर दिया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 8 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट लिये।

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (10 रन देकर 3 विकेट) और आकाश सिंह (11 रन देकर 2 विकेट) ने आपस में 5 विकेट साझा किये जिससे जापान का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। अंडर-19 विश्वकप में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा जबकि अंडर-19 क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। भारत ने केवल 4.5 ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की। यशस्वी जायसवाल 29 और कुमार कुशाग्र 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को 90 रन से हराया था।

पहली बार आईसीसी की किसी बड़ी प्रतियोगिता में खेल रही जापान की टीम भारत को कहीं से भी टक्कर नहीं दे सकी। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग हालांकि तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आये। गर्ग ने कहा, ‘इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। स्पिनरों ने अच्छा किया लेकिन तेज गेंदबाज लाइन-लेंथ को लेकर और बेहतर कर सकते थे। हम पर कोई दबाव नहीं था लेकिन हम हर मैच में अच्छा करना चाहते है।’ जापान के कप्तान मार्क्स थ्रुगेट ने कहा कि इस मुकाबले से मिला अनुभव काम आयेगा। उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच से साकारात्मक चीजें लेंगे और अपनी गलतियों से सीखकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

रिलेटेड पोस्ट्स