भारतीय मुक्केबाजों ने नेशंस कप में जीते चार सिल्वर मेडल

अनुभवी एम मीना कुमारी (54 किलो) समेत चार भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया में चल रहे नौवें नेशंस कप महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता। चारों भारतीयों में से कोई भी फाइनल में जीत दर्ज नहीं कर सका। मोनिका (48 किलो), रितु ग्रेवाल (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

पवित्रा (60 किलो) और प्विलाओ बासुमतारी (64 किलो) को कांस्य पदक मिले। पिछले साल कोलोन में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना को इटली की जियोरदाना सोरेंतिनो ने 4-1 से हराया। मोनिका को रूस की लूलिया सी ने बंटे हुए फैसले पर मात दी जबकि रितु को चीन की केइ यान ने 4-0 से हराया। राष्ट्रीय चैम्पियन कचारी को मोरक्को की खदीजा मार्डी ने 4-1 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स