सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथ आनंद बाहर

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा गठित ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स (एआईसीएस) से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और शतरंज किंग विश्वनाथन आनंद का नाम बाहर कर दिया गया है। इस काउंसिल का गठन देश में खेलों के विकास से संबंधित मसलों के हल करने के लिए किया गया है। इस काउंसिल में क्रिकेटर हरभजन सिंह और कृष्णामाचारी श्रीकांत को शामिल किया गया है। 
एआईसीएस का गठन दिसंबर 2015 में किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर आनंद के साथ राज्य सभा में थे। इस समिति का आकार दूसरे टर्म में 27 से घटाकर 18 कर दिया गया। दूसरे टर्म के लिए बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया को बाहर किया गया था। 
सूत्रों के अनुसार, सचिन तेंदुलकर और आनंद के नाम पर समिति की दो बैठकों में कोई चर्चा नहीं हुई। जहां तक गोपचंद का सवाल है तो यह समझा जा सकता है कि वह टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त होंगे। उनके पास एआईसीएस की बैठकों में शामिल होने का समय नहीं होगा।
समिति में शामिल किए गए कुछ नए सदस्यों में शामिल हैं: लिम्बा राम (तीरंदाजी), पीटी ऊषा (एथलेटिक्स), बछेंद्री पाल (पर्वतारोहण), दीपा मलिक (पैरा-एथलीट), अंजलि भागवत (निशानेबाज), रेंडी सिंह (फुटबॉल) और योगेश्वर दत्त (कुश्ती)।

रिलेटेड पोस्ट्स