कंगारुओं का बिस्तर गोल

मोहम्मद शमी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के शतक और कप्तान विराट कोहली के 89 रन की मदद से भारत ने निर्णायक तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इससे पहले स्टीव स्मिथ के नौवे वनडे शतक के बावजूद भारत ने आखिरी दस ओवर में शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 286 रन पर रोक दिया । जवाब में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की आसान पिच पर 15 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। फार्म में चल रहे केएल राहुल (19) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी करके भारत की

बेंगुलरु में रविवार को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अपील करते हुए। -प्रेट्र

जीत का मार्ग प्रशस्त किया । आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान शिखर धवन के चोटिल होने के कारण राहुल ने रोहित के साथ पारी का आगाज किया। पहले दो मैचों में 10 और 42 रन ही बना सके रोहित ने लय में लौटते हुए 128 गेंद में 119 रन बनाये । इसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिये। वहीं कप्तान कोहली ने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 91 गेंद में 8 चौकों की मदद से 89 रन बनाये। श्रेयस अय्यर 35 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे । मनीष पांडे ने 48वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर जोश हेजलवुड को चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ ने 132 गेंद में 131 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 गेंद में 54 रन बनाये। मोहम्मद शमी ने डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये। आस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवर में 63 रन के भीतर 5 विकेट खोये। इससे पहले लगातार तीसरी बार आस्ट्रेलिया ने टास जीता लेकिन इस बार बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली ने पिछला मैच जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया हालांकि ऋषभ पंत चयन के लिये उपलब्ध थे। के एल राहुल लगातार दूसरे मैच में विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में उतरे। आस्ट्रेलिया ने फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और आरोन फिंच के विकेट जल्दी गंवा दिये । शमी ने वार्नर को बाहर जाती बेहतरीन गेंद पर पवेलियन भेजा। दूसरी ओर फिंच के रन आउट के लिये स्मिथ कसूरवार रहे जिन्होंने कप्तान को रन लेने के लिये बुलाया लेकिन बाद में मन बदल लिया । आम तौर पर शांतचित्त रहने वाले फिंच गुस्से में बुदबुदाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ गये। स्मिथ और लाबुशेन ने 127 रन की साझेदारी में जबर्दस्त आपसी तालमेल का परिचय दिया। राजकोट वनडे में 46 रन बनाने वाले लाबुशेन ने यहां अर्धशतक बनाया। वह बड़ी पारी की ओर अग्रसर लग रहे थे लेकिन विराट कोहली ने कवर में डाइव लगाकर उनका दर्शनीय कैच लपका। जडेजा ने ओवर में दूसरा विकेट लिया जब एलेक्स कारे से पहले भेजे गए मिशेल स्टार्क ने डीप मिडविकेट में कैच थमाया।

बेंगुलरु में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध आखिरी वनडे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार कैच लपकने के बाद आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की अोर इशारा करते हुए। (इनसेट) शमी की गेंद पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जम्पा के विकेट बिखर गये।। -प्रेट्र

स्कोरबोर्ड

आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर का राहुल बो शमी 3, आरोन फिंच रन आउट 19, स्टीवन स्मिथ का अय्यर बो शमी 131, मार्नस लाबुशेन का कोहली बो जडेजा 54, मिशेल स्टार्क का (सब चहल) बो जडेजा 0, एलेक्स कैरी का अय्यर बो यादव 35, एशटन टर्नर का राहुल बो सैनी 4, एशटन एगर नाबाद 11, पैट कमिंस बो शमी 0, एडम जम्पा बो शमी 1,जोश हेजलवुड नाबाद 1, अतिरिक्त : 27 (लेग बाई 14, वाइड 13), कुल : निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन, विकेट पतन : 1-18, 2-46, 3-173, 4-173, 5-231, 6-238, 7-273, 8-276, 9-282, गेंदबाजी : बुमराह 10-0-38-0, शमी 10-0-63-4, सैनी 10-0-65-1, यादव 10-0-62-1, जडेजा 10-1-44-2.
भारत : रोहित का स्टार्क बो जंपा 119, राहुल पगबाधा एगर 19, विराट कोहली बो हेजलवुड 89, श्रेयस नाबाद 44, मनीष पांडे नाबाद 8, अतिरिक्त: 10 कुल : 47.3 ओवर में 3 विकेट पर: 289 रन, विकेट पतन: 1-69, 2-206, 3-274, गेंदबाजी: कमिंस 7-0- 64-0, स्टार्क 9-0-66-0, हेजलवुड 9.3-1-55-1, एगर 10-0-38-1, जंपा 10-0-44-1, लाबुशेन 1-0-11-0, फिंच 1-0-9-0.

रिलेटेड पोस्ट्स