विराट सेना ने की कंगारुओं की धुनाई

पहले मैच की हार का हिसाब चुकता

राजकोट। शीर्ष बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा गेंदबाजों के आक्रामक तेवरों के दम पर भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को यहां 36 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर की। शिखर धवन (90 गेंदों पर 96 रन) केवल 4 रन से शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने विराट कोहली (76 गेंदों पर 78 रन) और केएल राहुल (52 गेंदों पर 80 रन) को आक्रामक पारियां खेलने के लिये शानदार मंच दिया जिससे भारत 6 विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।

बड़े लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया तभी अच्छी स्थिति में दिख रहा था जब स्टीवन स्मिथ (102 गेंदों पर 98 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 गेंदों पर 46 रन) क्रीज पर थे। आस्ट्रेलिया की टीम आखिर में 49.1 ओवर में 304 रन ही बना पायी। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (77 रन देकर तीन), रविंद्र जडेजा (58 रन देकर 2), नवदीप सैनी (62 रन देकर 2), कुलदीप यादव (65 रन देकर 2) और जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर 1) ने विकेट लिये। राहुल ने विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा दो कैच और एक स्टंप किया। आस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेला गया पहला मैच 10 विकेट से जीता था लेकिन भारत ने दमदार वापसी करके सीरीज़ को रोमांचक बना दिया। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (15) और कप्तान आरोन फिंच (33) आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाये। वार्नर ने शमी की गेंद पर कैच दिया जबकि राहुल ने विकेटकीपर के रूप में अपनी चपलता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए फिंच को स्टंप करके जडेजा और भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया।

राजकोट में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे वनडे में कवर ड्राइव खेलते भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन। धवन ने शानदार पारी खेली मगर 4 रन से शतक से चूक गये। -एएफपी

स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फार्म दिखाने वाले लाबुशेन के साथ मिलकर सहजता से रन बटोरे। जब यह जोड़ी भारत के लिये खतरा बनती जा रही थी तब रन गति तेज करने के प्रयास में लाबुशेन की एकाग्रता भंग हुई और उन्होंने जडेजा की गेंद पर मिड आफ पर आसान कैच थमा दिया। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिये 96 रन जोड़े। कुलदीप ने 4 गेंद के अंदर एलेक्स कैरी (18) और स्मिथ के विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। कैरी ने एक्स्ट्रा कवर पर आसान कैच थमाया जो कुलदीप का इस प्रारूप में 100वां विकेट भी था। स्मिथ ने आसान मानी जा रही गेंद को अपने विकेटों पर खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। शमी ने एलेक्स टर्नर (13) और पैट कमिन्स (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट करके रही सही कसर पूरी कर दी जबकि नवदीप सैनी ने भी एशटन एगर (25) और मिशेल स्टार्क (छह) को तीन गेंद के अंदर पवेलियन भेजा। केन रिचर्डसन (11 गेंदों पर नाबाद 24) ने शमी का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़कर हार का अंतर कम किया। इससे पहले धवन ने अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़े और फिर कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी निभायी। कोहली और राहुल ने भी केवल 10.3 ओवर में 78 रन की भागीदारी की। राहुल ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने में अहम भूमिका निभायी। धवन की पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल है जबकि कोहली ने छह चौके लगाये। पैट कमिन्स पर लगाया गया उनका चौका दर्शनीय था। राहुल ने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया तथा छह चौके और तीन छक्के लगाये तथा इस दौरान वनडे में 1000 रन पूरे किये। उन्होंने स्टार्क पर भी छक्का जड़ा। स्टार्क काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 78 रन दिये।
रोहित के बायें हाथ में चोट लगी, मैदान से बाहर गये
भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें हाथ में यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गयी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। रोहित 43वें ओवर में डीप प्वाइंट पर एक बाउंड्री बचाने के लिये कूद गये और अपना बांया कंधा चोटिल करा बैठे। स्वीपर कवर से भाग रहे रोहित लड़खड़ाकर गिर गये और उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। वह फिर मैदान के बाहर निकल गये।

रिलेटेड पोस्ट्स