‘सुपरफैन’ चारूलता पटेल का निधन

नयी दिल्ली (भाषा) : विश्वकप के दौरान सुर्खियों में रही भारतीय क्रिकेट टीम की ‘सुपर फैन ‘ चारूलता पटेल का निधन हो गया। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ‘ क्रिकेट दादी ‘ के अनुसार 87 वर्ष की पटेल ने सोमवार को आखिरी सांस ली। पोस्ट में लिखा था,‘भरे मन से यह सूचित करते हैं कि हमारी खूबसूरत दादी ने 13 जनवरी शाम साढ़े 5 बजे आखिरी सांस ली। हमारी दादी काफी जिंदादिल थी और अलग ही थी।

हम सभी के शुक्रगुजार है जिन्होंने पिछले साल तुम्हें खास महसूस कराया।’ इंगलैंड में पिछले साल दो जुलाई को भारत और बांग्लादेश का मैच देखने व्हीलचेयर पर आई पटेल ने सभी का ध्यान खींचा था। उनका उत्साह देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा व्यक्तिगत तौर पर उन्हें धन्यवाद देने गए थे। बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया ,‘टीम इंडिया की सुपरफैन चारूलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी । खेल के लिये उनका जुनून हमारी प्रेरणा बना रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा,‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे चारूलता पटेल जी , 87 वर्ष की सुपरफैन जिन्होंने विश्व कप 2019 में भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की।’

रिलेटेड पोस्ट्स