'बंगलूरू में ट्रेनिंग का फैसला खुद साइना का था'

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी ने स्पष्ट किया कि बंगलूरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में अभ्यास करने का फैसला साइना नेहवाल का ही था और इसमें अकादमी की कोई भूमिका नहीं रही। रियो ओलंपिक से पहले हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी छोड़कर साइना ने बंगलूरु में ट्रेनिंग का फैसला किया था। 
गोपीचंद ने आगामी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन, इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ के एक अध्याय ‘बिटर राइवलरी’ में लिखा है कि 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद विमल कुमार के मार्गदर्शन में बंगलूरु स्थित पादुकोण अकादमी में अभ्यास के साइना के फैसले से वह काफी दुखी हुए। गोपीचंद ने यह भी कहा कि उन्हें बुरा लगा कि पादुकोण, विमल और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के अधिकारी वीरेन रसकिन्हा ने साइना को हैदराबाद छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स