क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की एन. से युंग को हराया। दोनों के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन इसके बाद सायना ने जबर्दस्त खेल दिखाया और जीत दर्ज की।
करीब 38 मिनट तक चले मुकाबले में सायना ने 25-23, 21-12 से जीत दर्ज की। पहला गेम काफी तनावपूर्ण रहा, लेकिन सायना ने धैर्य दिखाया और अंत में पहला गेम जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में युंग उन्हें कड़ी टक्कर दे नहीं सकीं। इससे पहले सायना ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में बेल्जियम की लियाने टान को 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया था।
मेंस सिंगल्स में पी. कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो चुके हैं। वहीं पीवी सिंधु, एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने अगले दौर में प्रवेश किया था। सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स