वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग का डंक

चार साल के लिए प्रतिबंध
नई दिल्ली।
महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया है। सरबजीत का सैम्पल विशाखापट्टनम में हुई 34वीं महिला सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लिया गया था, जिसमें नाडा के मुताबिक प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए हैं। 
नाडा ने एक बयान में कहा, “डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। उन पर चार साल तक अयोग्यता की पेनल्टी लगाई जाती है। इससे पहले भी सरबजीत को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था।”
बता दें कि एथलेटिक्स में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को रोकने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने पिछले साल एक बड़ा फैसला किया था। उसने तय किया है कि अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और चैंपियनशिप में डोप टेस्ट के लिए एथलीटों का सैम्पल लिया जाएगा। फेडरेशन ने यह फैसला वार्षिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं कमेटी की बैठक में किया।
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी हर हाल में खेलों को पाक साफ रखना चाहती है। खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को रोकना चाहती है। अभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में और एथलीटों के सैम्पल लिए जाते थे। पर पिछले कुछ वर्षों में सामने आया है कि बहुत कम उम्र के खिलाड़ियों में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का चलन बढ़ा है।  स्कूली और सब जूनियर स्तर के खिलाड़ी भी जब डोप में पॉजीटिव पाए गए तो नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) भी दंग रह गई। इसकी रोकथाम के लिए नाडा ने तय किया कि स्कूली प्रतियोगिताओं के अलावा राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी डोप टेस्ट के लिए खिलाड़ियों के सैम्पल लिए जाएं। 
इसी आधार पर एथलेटिक्स फेडरेशन ने यह फैसला किया है। फेडरेशन के सचिव सीके वाल्सन के ने राज्य संघों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में डोप टेस्ट के लिए सैम्पल लिया जाएगा। इसके लिए हर राज्य एसोसिएशन को अपना कैलेण्डर यानी राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं कब और कहां होंगी, यब बताना होगा। यही नहीं एक इसकी जानकारी फेडरेशन और नाडा को देने के बाद प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थान बदला नहीं जा सकेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स