मलेशिया मास्टर्स 2020: साइना-सिंधु दूसरे दौर में, प्रणीत-किदांबी बाहर

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत बुधवार को यहां पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ सीधे गेम में हार के साथ मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में 11-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। 
किदांबी श्रीकांत भी चीनी ताइपे चोउ तीन चेन से हार गए। उन्हें चीन की खिलाड़ी के हाथों 17-21, 5-21 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल ने मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने बेल्जियम की खिलाड़ी लियान तान को 21-15 21-17 से सिर्फ 36 मिनट में ही हरा दिया। वहीं, पीवी सिंधु ने रूस के इवगेनिया कोसेत्स्काया को 21-15, 21-13 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। जबकि पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल के पहले ही दौर में जापान के केंटो मोमोटा से 17-21, 16-21 से हार गए।
इसके पहले मंगलवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। बुधवार को भारत के अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी भी कोर्ट पर उतरेंगे जिनमें एचएस प्रणय और समीर वर्मा शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स