कंगारुओं ने न्यूजीलैण्ड को 3-0 से निपटाया

लाबुशेन-पेन ने टीम को दिया जीत का क्रेडिट
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3-0 की क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के एकजुट होकर किए गए प्रदर्शन को दिया है। लाबुशेन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।
लाबुशेन ने मैच के बाद कहा, “हमारे लिए यह शानदार सीजन रहा है। एक टीम के रूप हम सब वाकई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं। मैंने खुद जिस तरह से बल्लेबाजी की वह वाकई बेहतरीन रहा।”
25 साल के लाबुशेन ने पूरी सीरीज में 549 रन बनाए। तीसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतकीय पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। लाबुशेन ने इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत दौरे पर 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
लाबुशेन का कहना है कि अगर उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह भारत दौरे पर भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “अगर मुझे मौका मिलता है तो भारत में खेलने बेहद खास होगा। इस टीम के साथ भारत का दौरा करना मेरे लिए काफी अच्छा होगा।”
वॉर्नर और स्मिथ ने बल्लेबाजी को किया मजबूत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कहना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने उनकी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। वॉर्नर के दूसरी पारी में बनाए गए नाबाद 111 रनों के दम पर आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। नाथन लॉयन ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम को दूसरी पारी में 136 रनों पर समेट ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। पेन ने कहा है कि वॉर्नर और स्मिथ ने टीम के बाकी बल्लेबाजों के सामने उदाहरण पेश किया है। 
मैच के बाद पेन ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि इस टीम का कप्तान हूं। हमारे पास अच्छी टीम है। वॉर्नर और स्मिथ ने हमारी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। हम बाकी के खिलाड़ी इससे सीख सकते हैं।” उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह अच्छी बात है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे तो जेम्स पैटिंसन ने आकर उनकी कमी पूरी की। टीम की गहराई, भूख बहुत है। हम बीते कुछ वषोर्ं में 20 विकेट लेने के लिए परेशान नहीं हुए लेकिन रन बनाने के लिए जरूर हुए थे। इन दोनों के आने से टेस्ट टीम काफी निरंतर हो गई है। मुझे लगता है कि हम इससे और बेहतर हो सकते हैं।”
केन विलियमसन ने दिया हार पर ऐसा रिएक्शन
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि बड़ी साझेदारियों की कमी से टीम को हार मिली। उन्होंने कहा, “जीत का श्रेय टिम पेन और आस्ट्रेलियाई टीम को जाता है। पहले मैच के बाद से ही वह हर विभाग में एकतरफा खेल खेल रहे थे। उन्होंने सत्र दर सत्र हम पर दबाव बनाया। कई विभागों में हम पिछड़ गए।” उन्होंने कहा, “हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन हम उन्हें दबाव में डालने में सफल नहीं रहे। हम बल्लेबाजी में साझेदारियां नहीं कर सके।”
रिलेटेड पोस्ट्स