जेएनयू हिंसा पर ज्वाला गुट्टा ने पूछा, क्या हम अब भी चुप रहेंगे?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में रविवार (5 जनवरी) शाम को हुई हिंसा को लेकर खेल जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर सवाल पूछा है।
जेएनयू परिसर में रविवार शाम को उस वक्त हिंसा भड़क गई थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।
ज्वाला गुट्टा ने जेएनयू में हुई इस हिंसा के बाद अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा- क्या हम अब भी चुप रहेंगे? क्या हम हमारे स्टूडेंट्स के साथ ऐसा होते हुए देखें? गौतम गंभीर ने जेएनयू में हुई हिंसा पर एक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की हिंसा पूरी तरह से इस देश के मूल्यों के खिलाफ है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या विचारधारा या आपका झुकाव किस तरफ है। छात्रों के साथ इस तरह की हिंसा नहीं की जा सकती। इन गुंडों को सख्त सजा दी जानी चाहिए, जिन्होंने विश्वविद्यालय में प्रवेश करने का साहस किया है।''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेएनयू में हुए हिंसक हमले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्दी से जल्दी रिपोर्ट मांगी है। अमित शाह ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमूल्य पटनायक से बातचीत की और उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है और रिपोर्ट मांगी है।
रिलेटेड पोस्ट्स