ओलंपियन सांगवान एक साल के लिये निलंबित

पूर्व एशियाई रजत पदक विजेता मुक्केबाज सुमित सांगवान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया। लंदन ओलंपिक 2012 में भाग ले चुके सांगवान को ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल खेलना था लेकिन उन पर प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने ट्वीट किया,‘प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी सुमित सांगवान पर तुरंत प्रभाव से एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है ।’’ सांगवान का नमूना 10 अक्तूबर को लिया गया था जिसमें डायूरेटिक्स और ‘मास्किंग एजेंट’ के अंश पाये गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स