बुमराह-धवन की टी-20 और वनडे में वापसी

रोहित को टी-20 से आराम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई। रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, वहीं शिखर धवन की टी20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है। वहीं भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दोनों टीमों में वापसी की है। धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। बुमराह पीठ में 'स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण टीम से बाहर थे। हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी। श्रीलंका से तीन टी20 मैच 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच खेले जाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 जनवरी से खेली जानी है। सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 19 जनवरी को खेला जाना है।
भारतीय टीम (श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के लिए): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।
भारतीय टीम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

रिलेटेड पोस्ट्स