मेरे लिए साल 2019 निराशाजनक रहा : आनंद

भारतीय शतरंज दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने आज माना कि नतीजों के हिसाब से उनके लिए साल 2019 बेहद ही खराब रहा लेकिन ‘कुछ खराब पल’ न होते तो उनके लिए स्थिति अलग होती। 5 बार के इस विश्व चैम्पियन के लिए 2019 अच्छे नतीजे नहीं है। वह 81वें टाटा स्टील मास्टर्स में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। वह अजरबैजान के शमकिर में खेले गये गाशिमोव स्मारक शतरंज टूर्नामेंट में भी इसी पायदान पर है।

आनंद ने कहा कि केवल व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि देश के दृष्टिकोण से भी 2019 भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा। आनंद ने कहा, ‘के लिए भी निराशाजनक रहा। हमारे पास शानदार खिलाड़ी होते हुए भी कोई भी कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। निजी तौर पर मुझे लगता है कि आखिरी क्षणों में मैंने लचर प्रदर्शन किया। ‘’ उन्होंने कहा, ‘‘ कई टूर्नामेंटों में आधे सफर तक मैं अच्छी स्थिति में था लेकिन उसके बाद मैंने बार-बार एक ही तरह की गलती दोहरायी। ‘’ आनंद यहां स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी पुस्तक ‘माइंड मास्टर: विनिंग लेसन फ्राम ए चैम्पियन्स लाईफ’ की पंक्तियां पढ़ने के लिए मौजूद थे। वह स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांड दूत हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स