मैरीकॉम-निखत की भिड़ंत कल

खेलपथ प्रतिनिधि

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच बहु प्रतीक्षित भिड़ंत का इंतजार पूरा होने जा रहा है। ये दोनों मुक्केबाज बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 51 किग्रा वर्ग में मंगलवार (17 दिसंबर) को आमने-सामने होंगी। मैरीकॉम ने इस साल किसी ट्रायल में हिस्सा लिए बिना विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाई थी जबकि उनके वर्ग की जरीन ने मैरी के साथ ट्रायल की मांग की थी और खेल मंत्री को पत्र भी लिखा था। मैरी ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अगले साल फरवरी में चीन में मुक्केबाजी का पहला ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट होना है। 

मुक्केबाजी संघ ने विश्व चैंपियनशिप के रजत और कांस्य पदक विजेताओं को इस टूर्नामेंट में सीधे उतारने का फैसला किया है और उन्हें इस ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के लिए ट्रायल से छूट दी है। इस आधार पर यही स्थिति विश्व चैंपियनशिप की महिला पदक विजेताओं पर भी लागू होनी चाहिए जिस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

जरीन ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के लिए मैरी के साथ ट्रायल की मांग कर रही हैं। मंगलवार को इन दोनों मुक्केबाजों के बीच होने वाले मुकाबले से फैसला हो जाएगा कि इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कौन है। जरीन के पास खुद को मैरी से बेहतर साबित करने का यह आखिरी मौका है।यदि वह जीत जाती हैं तो फेडरेशन उन्हें मैरी के साथ ट्रायल के लिए उतारने पर मजबूर हो जाएगा।

इस लीग के सोमवार को यहां आईजी इंडोर स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। पहले मुकाबले में ओडिशा वॉरियर्स का सामना बाम्बे बुलेट्स होगा जबकि दूसरे मुकाबले में अंकतालिका में टॉप पर कायम गुजरात जाएंट्स का सामना बेंगलुरू ब्रॉवलर्स से होगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेंगलुरू को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। मंगलवार को नॉर्थईस्ट राइनोज के सामने पंजाब पैंथर्स की चुनौती होगी। इनमें महिलाओं की 51 किग्रा में मैरी और निखत जरीन आमने-सामने होंगी। 

बुलेट्स के इस समय 14 अंक है। टीम ने चार मुकाबलों में दो जीते हैं और वह तालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं वॉरियर्स एक जीत के साथ 13 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट राइनोज के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

बुलेट्स की टीम एक बार फिर से अपने स्टार बॉक्स कविंदर सिंह बिष्ट पर निर्भर रहेगी, जिन्होंने शुरुआती मैच हारने के बाद लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। कविंदर के अलावा कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना, स्पेन की मेलिसा नोओमी और इन्मैनुएल रेसास और भारतीय उभरते स्टार अनंता चोपडे भी टीम के लिए अच्छा करना चाहेंगे। हालांकि ओडिशा के पास भी सविता, सचिन सिवाक, जाखोगंगीर राखमोनोव और नमन तंवर मौजूद हैं। 

अन्य मैच में ब्रॉलर्स (10 अंक) टीम नॉकआउट में जाने के अपने प्रयास को अंतिम रूप देना चाहेगी। यह टीम तालिका में सबसे नीचे है और इसके टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है। इसे आगे जाने की सम्भावनाओं को बनाए रखने के लिए क्लीन स्वीप की जरूरत है। गौरव बिधूड़ी जैसे खिलाड़ी के रहते इस टीम ने अब तक निराश किया है और अब इसे सोमवार को कुछ खास करने की जरूरत है।

वर्ल्ड नम्बर-1 अमित पंघल की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स (17 अंक) शानदार फार्म में है और इसने टूर्नामेंट में खुद को एक बेहतरीन टीम के तौर पर साबित किया है। इस टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं। अमित और सरिता देवी अब तक अजेय हैं और अब ये दोनों अपनी टीम को एक और जीत की ओर अग्रसर करना चाहेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स