टीम इंडिया के अर्धशतकों पर भारी पड़े विंडीज के शतक

चेन्नई। वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को 13 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस जीत में बायें हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर के आक्रामक शतक और शाई होप के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी की अहम भूमिका रही।
हेटमेयर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। होप (151 गेंदों पर नाबाद 102) ने भी सधी हुई शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 218 रन जोड़े जो वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे कैरेबियाई टीम ने 47.5 ओवर में 2 विकेट पर 291 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इसके उलट पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नंबर चार पर अपनी जगह स्थापित करने में लगे श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी और केदार जाधव (35 गेंदों पर 40) के उपयोगी योगदान से टीम आठ विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रही। पिच धीमी थी लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा पाये। भारत चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था और उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली। शिवम दुबे (7.5 ओवर में 68 रन) और जाधव (एक ओवर में 11 रन) जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभा पाये। इसके अलावा मोहम्मद शमी (9 ओवर में 57 रन देकर एक) और रविंद्र जडेजा (10 ओवर में 58 रन) जैसे अनुभवी गेंदबाज भी महत्वपूर्ण मौकों पर प्रभावी नहीं रहे।
वेस्टइंडीज के सामने अपेक्षाकृत बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन दीपक चाहर (48 रन देकर एक) ने सुनील अंबरीश (नौ) को पगबाधा आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। इसके बाद हालांकि हेटमेयर और होप ने बखूबी पारी संवारी। होप जहां सारथी की भूमिका में उतरे वहीं हेटमेयर ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। हालांकि पंत ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़कर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। भारत ने सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6) और कप्तान विराट कोहली (4) के विकेट गंवा दिये थे। इन दोनों को शेल्डर कोटरेल ने पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा (56 गेंदों पर 36) को भी धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा जिसके बाद अय्यर और पंत ने पारी संवारी। अय्यर का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।

चेन्नई में रविवार को मैच के दौरान रन आउट से बचने का प्रयास करते रवींद्र जडेजा। -एएफपी

जडेजा को रन आउट देने के तरीके से कोहली खफा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में यहां रविन्द्र जडेजा को देर से रन आउट दिये जाने पर ड्रेसिंग रूप में नाराजगी दिखायी। यह घटना 48वें ओवर की है जब जडेजा ने तेजी से दौड़कर रन लिया और क्षेत्ररक्षक रोस्टन चेज का थ्रो दूसरे छोर के विकेट पर जा लगा। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील नहीं की और क्रीज से बाहर रहने के बाद भी मैदानी अंपायर शान जार्ज ने जडेजा को आउट नहीं दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा किया गया। तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया जिस पर कोहली नाराज दिखे। उन्होंने इसके बाद चौथे अंपायर (अनिल चौधरी) से बात की। वह हालांकि मैदान पर नहीं गये।

रिलेटेड पोस्ट्स